मुंबई के डॉ.पवन अग्रवाल लाइफ टाइम अचिव्हमेंट अवार्ड से सन्मानित 

CRIME BORDER | 18 October 2022 04:59 PM

मुंबई  : श्री अग्रसेन महासभा इन्दौर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सिंघानिया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से श्री अग्रसेन महासभा मांगलिक भवन, बायपास, इन्दौर यहा पर अंतरराष्ट्रीय वक्ता, कमलाबाई एजुकेशन अँड चॅरिटेबल ट्रस्ट चे अध्यक्ष एवं जिन्होंने मुंबई के डिब्बा वालो पर पीएच. डी. की ऐसे शिक्षण महर्षि  सम्मानीय डॉ पवन गिरधारीलाल अग्रवाल इनको *लाइफ टाइम अचिव्हमेंट अवार्ड इन्दौर के ए सी पी श्री विशेष अग्रवाल एवं गणमान्य व्यक्ती योके कर कमलों द्वारा सन्मानित किया गया. उसी दिन श्री डॉ अशोक मेवाडा इनको बुद्धिजीवी पुरस्कार एवं समाज के 14 प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का सन्मान किया गया.

इस  कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी इन्दौर के ए सी पी श्री विशेष अग्रवाल, मुंबई वृत्त पत्र संघ के सचिव श्री भालचंद्र वाणी,  अग्रसेन महासभा इन्दौर के अध्यक्ष श्री राजेश बंसल, सचिव श्री येस एन गोयल संयोजक मोहनलाल बंसल, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद सिंघानिया, सचिव विशाल सिंघानिया, निवड समिती के प्रमुख श्री मुरली मनोहर बंसल, श्री सी ए गोविंद अग्रवाल और गणमान्य श्री जगदीश अग्रवाल,  हिमांशू अग्रवाल,  श्रीमती नीता अग्रवाल, थाडे गोपाल हॉटेल के मालक श्री दुर्लभ अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सी ए  एस एन  गोयल, गौरव पत्र का वाचन श्री मुरली मनोहर बंसल और आभार प्रकट श्री गोविंद अग्रवाल इन्होंने किया