क्राईम बॉर्डर के प्रतिनिधी पद पर श्री.सुधीर बाजपेयी (सर) नियुक्त

CRIME BORDER | 11 April 2025 10:52 AM

क्राईम बॉर्डर के प्रतिनिधी पद पर श्री.सुधीर बाजपेयी (सर) को नियुक्त करते हुए प्रधान संपादक श्री. राजेंद्र वखरे (सर)

क्राईम बॉर्डर (प्रधान कार्यालय) :  :- पुलिस और अपराध जगत की जानकारी देने वाले "क्राईम बॉर्डर" के महाराष्ट्र राज्य प्रतिनिधी पद पर कल्याण निवासी श्री.सुधीर बाजपेयी (सर ) इनके शैक्षणिक तथा सामाजिक कार्य को नजर में रखते हुए मुख्य संपादक राजेंद्र वखरे इन्होने उनकी,क्राईम बॉर्डर के महाराष्ट्र राज्य प्रतिनिधी (FL) पद पर नियुक्त किया है। 

श्री. सुधीर बाजपेयी (सर ) क्राईम बॉर्डर और पावन भूमी चॅरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से  शैक्षणिक तथा सामाजिक कार्य करने की इच्छा रखते है।  बता दे की  श्री. सुधीर बाजपेयी  (सर ) कल्याण जिल्हा ठाणे तथा परिसर में जानेमाने व्यक्ती है.शैक्षणिक तथा सामाजिक क्षेत्रमें उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।  उनकी नियुक्ती से मित्र परिवार में ख़ुशी का माहौल छाया है.

क्राईम बॉर्डर के प्रतिनिधी पद पर श्री.सुधीर बाजपेयी (सर) को नियुक्त करते हुए प्रधान संपादक श्री. राजेंद्र वखरे (सर)