CRIME BORDER | 27 December | 01:27 PM
मुंबई / प्रधान कार्यालय : "पुलिस और अपराध जगत की जानकारी देने वाले " क्राईम बॉर्डर " के लिये उत्तर प्रदेश के निवासि हरिश्चंद्र यादव को प्रधान संपादक राजेंद्र वखरे इन्होने , क्राईम बॉर्डर के डोम्बिवली ट्रेनी प्रतिनिधी / मेंबर मानसेवी (FL) पद पर नियुक्त किया है ।
हरिश्चंद्र द्वारिका यादव " क्राईम बॉर्डर " और पावन भूमी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा " क्राईम रिपोर्टर वेल्फेअर असोसिएशन" (एनजीओ) के माध्यम से सामाजिक कार्य करने की इच्छा रखते है । उनकी नियुक्ती से मित्र परिवार में ख़ुशी का माहौल है।